Thursday, March 18, 2010

व्यास सम्मान

 हिंदी के प्रख्यात लेखक अमरकांत को वर्ष 2009 के प्रतिष्ठित व्यास सम्मान के लिए चुना गया है। 85 वर्षीय अमरकांत को उनके चर्चित उपन्यास इन्हीं हथियारों से के लिए इस सम्मान से नवाजा जाएगा। यह उपन्यास भारत छोड़ो आंदोलन से लेकर 1947 में देश की आजादी के बीच बलिया के ग्रामीण इलाकों में घटी घटनाओं पर आधारित है। केके बिड़ला फाउंडेशन द्वारा दिए जाने वाले इस सम्मान के लिए अमरकांत का चुनाव प्रोफेसर सूर्य प्रसाद दीक्षित की अध्यक्षता वाली ज्यूरी ने किया। वर्ष 1991 से दिए जाने रहे व्यास सम्मान के तहत 2.5 लाख रुपये की नकद राशि दी जाती है

No comments:

Post a Comment