Monday, March 22, 2010

न्यायमूर्ति श्रीकृष्ण समिति


पृथक तेलंगाना मुद्दे पर गौर करने के लिए गठित न्यायमूर्ति श्रीकृष्ण समिति ने संबंधित पार्टियों व पक्षों के विचारों और सुझावों को जानने के लिए अपनी रिपोर्ट सौंपने की अवधि 10 अप्रैल तक बढ़ा दी है।
समिति से इस मसले पर गहरे अध्यन और परीक्षण करने से जुड़े अनुरोधों के बाद यह समय सीमा बढ़ाई गई है। समिति के सदस्य विनोद के दुग्गल ने सोमवार को प्रकाशित एक विज्ञापन में कहा कि इस बारे में किए गए अनुरोधों को समिति ने विचार किया और रिपोर्ट सौंपने की अवधि 10 अप्रैल तक बढ़ा दी।
तेलंगाना की मांग को लेकर वहां के विभिन्न राजनीतिक दलों और छात्रों के हिंसक प्रदर्शनों के बाद पांच सदस्यीय इस समिति का गठन किया गया था।

No comments:

Post a Comment