Sunday, March 14, 2010
नायब तहसीलदार लिखित परीक्षा परिणाम घोषित
लोक सेवा आयोग ने नायब तहसीलदार/उपकारापाल 2006 की लिखित परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। कुल 53 रिक्तियों के सापेक्ष 198 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए बुलाए गए हैं। इंटरव्यू अप्रैल में प्रस्तावित हैं। नायब तहसीलदार/उपकारापाल पद की लिखित परीक्षा 24 फरवरी 2008 को आयोजित हुई थी। परीक्षा 21 जिलों के 367 केन्द्रों पर हुई थी। इन केन्द्रों पर कुल 1,30,013 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। वैसे आवेदन पत्र भरने वाले कुल अभ्यर्थी 1,80,881 थे। इनमें कतिपय कारणों से 50 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। परीक्षा नियंत्रक मुरलीधर दुबे ने बताया कि साक्षात्कार के लिए सफल प्रत्येक श्रेणी के कट आफ अंक एवं असफल अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, नाम, जन्मतिथि, श्रेणी, लिंग आदि की सूचनाएं आयोग की वेबसाइट पर 20 मार्च से उपलब्ध रहेंगी। यदि किसी अभ्यर्थी को उसकी श्रेणी के कट आफ अंक से अधिक अंक प्राप्त हुए हों और आंकड़ों की त्रुटिवश श्रेणी आदि का सही अंकन नहीं हो सका है तो इसके निराकरण के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि ऐसी विसंगति को दूर करने के लिए अभ्यर्थी आवेदन पत्र परीक्षा अनुभाग-4 में 21 मार्च से तीन अप्रैल तक कार्यालय अवधि के बीच जमा कर दें। इसके बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि असफल अभ्यर्थियों के प्राप्तांक आदि अंतिम परिणाम के पूर्व ही वेबसाइट पर जारी किए जा रहे हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment