Monday, March 15, 2010

ग्रीन हंट आपरेशन

नक्सली ग्रीन हंट आपरेशन के दौरान अब तक बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। आपरेशन के दौरान कोई रुकावट न आए इसलिए जवान अपने साथ खाने-पीने की सामग्री भी रखे हुए हैं। इस अभियान में शामिल जवानों को अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया गया है। केंद्रीय बल के पास सेटेलाइट फोन भी है, ताकि किसी भी स्थिति में उनका संपर्क मुख्यालय व सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ बना रहे। अभियान के दौरान सीआरपीएफ के वरीय अधिकारी जंगल में घुसे जवानों को लगातार दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। केंद्रीय बल व राज्य के अ‌र्द्धसैनिक बलों के बीच सामंजस्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि इनके बीच किसी भी तरह की गलतफहमी न हो। बताया जा रहा है कि आपरेशन के साथ ही खुफिया जानकारी भी एकत्र की जा रही है। सैकड़ों जवान यहां के घने जंगलों में प्रवेश कर चुके हैं। फिलहाल जवानों ने चतरा के हंटरगंज इलाके को घेर लिया है। लातेहार क्षेत्र में 18 कंपनी सीआरपीएफ को लगाया गया है। साथ ही जगुआर व जैप के जवान भी इस आपरेशन में शामिल हैं। कोबरा फोर्स के नेतृत्व में सिंहभूम के जंगलों व पहाड़ों में जवान डेरा डाले हुए हैं। आपरेशन में नक्सलियों पर नजर रखने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है।

No comments:

Post a Comment