साइना नेहवाल ऑल इंग्लैंड सुपर सीरीज बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। उन्होंने दुनिया में सातवें नंबर की साइना ने जुलियन को केवल 27 मिनट में 2।-8, 21-14 से मात दी। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला डेनमार्क की टाइनी रासमुसेन से होगा, जो दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी हैं। रासमुसेन ने वर्ल्ड चैंपियन और छठी वरीय लान लु को 16-21, 23-21, 21-11 से हराया। पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन और राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने साइना की जीत पर कहा कि यह बेहतरीन जीत थी। गोपीचंद ने सेमीफाइनल मैच के बारे में कहा कि साइना अच्छी स्थिति में है हालांकि रासमुसेन के खिलाफ उनका 0-2 का रेकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि साइना ने अपने खेल में अब काफी सुधार किया है। वह अपने स्ट्रोक पर काम कर रही है। रासमुसेन के खिलाफ वह फायदे में दिखती है। | |
Sunday, March 14, 2010
ऑल इंग्लैंड सुपर सीरीज बैडमिंटन चैंपियनशिप
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment