Saturday, December 26, 2009

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी)

देश में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) को लागू करने की तिथि की घोषणा आगामी 8 जनवरी को हो सकती है। यह बात राज्यों के वित्त मंत्रियों की उच्चाधिकार प्राप्त समिति के चेयरमैन असीम दासगुप्ता ने शुक्रवार को कही। उन्होंने कहा कि जीएसटी पर अमल को लेकर वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के साथ एक विशेष बैठक आगामी 8 जनवरी को होनी है। इस बैठक के बाद उसी दिन एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया जाएगा।
दासगुप्ता ने कहा, राज्यों के वित्त मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक आगामी 7 जनवरी से होनी है। जीएसटी के बारे में कोई वक्तव्य जारी करने से पहले हमलोग प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे। प्रणब द्वारा 1 अप्रैल 2010 से जीएसटी के न लागू हो पाने की आशंका जताने के ठीक एक दिन बाद दासगुप्ता ने यह बयान दिया है। प्रणब ने गुरुवार को कहा था कि जीएसटी को लेकर 28 राज्यों में सहमति अब तक नहीं बन पाई है। जब दासगुप्ता से यह पूछा गया कि क्या जीएसटी पर राज्यों की सहमति हो गई है तो उन्होंने कुछ कहने से इनकार कर दिया।

No comments:

Post a Comment