Saturday, December 19, 2009


जलवायु परिवर्तन के मामले पर अमेरिका, भारत,चीन और ब्राजील के बीच एक सार्थक सहमति बन गई है। इस बारे में अमेरिका 
के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, 'ग्रीन हाउस गैसों की कटौती के मामले पर अमेरिका का दुनिया के उभरते अर्थव्यवस्थावाले देशों भारत, चीन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक सार्थक समझौता हो गया है।' हालांकि ओबामा ने यह माना कि इंटरनैशनल लेवल पर जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए अभी और आगे जाना है।


यहां पर ओबामा ने कहा, 'हमने कोपेनहेगन में सार्थक और बेमिसाल उपलब्धि हासिल की है। पहली बार दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थावाले देश एक साथ आए हैं और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी स्वीकार की है ताकि जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने के लिए कार्रवाई की जा सके।'

उन्होंने कहा कि अमरीका, चीन, ब्राज़ील, भारत और दक्षिण अफ्रीका ग्लोबल वॉर्मिंग को 2 सेल्सियस से अधिक न रखने के टारगेट पर सहमत हो गए हैं।

ओबामा ने कहा, 'मैं जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर चीन, भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ़्रीका के नेताओं से मिला। हम सब इस पर सहमत हुए हैं कि हम अपने वादे और उस पर की जाने वाली कार्रवाई को सामने रखेंगे। हम इसे लागू करने के बारे में इन्फर्मेशन देंगे। इसके लिए साफ तौर पर दिशा-निर्देश होगा, जिसके तहत इनका विश्लेषण भी होगा।'

No comments:

Post a Comment